सफाई कर्मचारियों का 8वे दिन भी धरना प्रदर्शन, झाड़ू लेकर निकाली रैली
1 min read

अतरौली नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की 8 दिन से लगातार चल आ रहे धरना प्रदर्शन के बाद आज अतरौली नगर में निकाली रैली
आपको बहुत कह रहा है तहसील अतरौली में नगर पालिका परिषद सफाई कर्मचारी 26 अगस्त 2024 से धरने पर लगातार बैठे हुए हैं उनकी समस्याओं का समाधान न होने पर आज उन्होंने अतरौली नगर में रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया वही उनका कहना है कि हमारी एक दो मांगे मान ली गई है लेकिन जो मुख्य मांगे हैं वह अभी तक मानी नहीं गई है वहीं कर्मचारियों ने बताया कल हमारी काम बंद हड़ताल रहेगी और हमारी मांग ना पूरी होने पर यह धरना आगे भी बढ़ सकता है।