Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

किसानों मजदूरों की समस्याओं लेकर सौंपा ज्ञापन

1 min read

भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लाक के टिनशेड में श्री प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालन कालीचरण शर्मा ने किया जिसमें छर्रा को तहसील बनाने सहित किसानों मजदूरों की सभी समस्याओं पर विचार किया गया तय किया गया दि 3सितमबर मंगलवार को ग्राम आजादपुर में श्री रोरनसिह के आवास पर शोक सभा एक बजे होगी अंत में प्रधानमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय समस्या पत्र खंड विकास अधिकारी गगीरी श्रीमती स्मृति अवस्थी को दिया गया जिसमें कहा गया है सभी क्रषि निवेशों जैसे रासायनिक उर्वरकों क्रषि रक्षा रसायनों मशीनरी यंत्र क्रषि में प्रयोग होने वाले सभी निवेशों को जी एस टी मुक्त किया जाए
2 डा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाना चाहिए एम एस पी गारंटी कानून बनाया जाय
3 किसान आंदोलन के तहत किसानों मजदूरों के विरुद्ध दर्ज सभी मुकदमा वापस लिए जाएं
4 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गाटा संख्या को इकाई माना जाय सभी फसलों बागवानी सहित देश में उगाई जाने वाली सभी फसलों को शामिल किया जाय दैवीय आपदाओं से फसलों को क्षति होने पर क्षतिपूर्ति 15 दिनों में पीङित किसानों को दी जाय जिस किसान की जिस फसल में जितनी क्षति उस किसान को उतनी क्षतिपूर्ति राशि दी जाए
5 जायद की सभी फसलों को भी खसरा में दर्ज किया जाय साथ ही सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद एक जून से हर साल आरम्भ की जाय
6 किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि को दस हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से प्रति फसल रबी व खरीफ में हर किसान को दिया जाय
7 साठ साल की आयु पूरी कर चुके हर मतदाता को पूर्व सांसद के समान आजीवन पेंशन व अन्य सुविधाएं दी जाय
स्थानीय समस्याओं में किसी भी ग्राम में सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है सभी गांवों में जरूर ही नियमित रूप से सफाई कराई जाय साथ ही गांवों में खरजा खराब होने से गन्दगी का अंबार लगा हुआ है सभी गांवों में खरजा की मरम्मत कराई जाय पंचायत में चौ नवाब सिंह ने कहा भाजपा सरकार की योजनाएं मात्र कागजों में ही चल रही है मौके पर कुछ नहीं हो रहा है विकास केवल भाजपा के नेताओं सांसदों विधायकों का ही हो रहा है हाल ही में मुख्यमंत्री खैर में आये थे किसान हित की घोषणा तो दूर किसान मजदूर की चर्चा तक नहीं की जनपद के किसान को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री साथा चीनी मिल के जीर्णोद्धार की घोषणा कर धनराशि जारी करेंगे यह भी नहीं हुआ है मुख्यमंत्री का पूरा भाषण जातिवाद व हिन्दू मुस्लिम पर ही केंद्रित रहा विकास की या किसी अन्य बड़ी जनहित की घोषणा नहीं हुई है समस्या पत्र देने वालों में पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़ चौ नवाब सिंह हरलाल सिंह बौद्ध गुलाब सिंह रिंकू सिंह मोहनलाल विजयपाल जुगेंद्र सिंह शिवचरन दास कालीचरण शर्मा चंद्रपाल सिंह लखमी सिंह वीरेंद्र सिंह बीरीसिह रनवीर सिंह थान सिंह रामसिंह सीताराम यादव शिवाजीत सिंह भोजराज सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed