कोलकाता में महिला डॉक्टर हत्या कांड के विरोध में अतरौली के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला
1 min readजनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में कोलकाता में बर्बरता के साथ डॉक्टर मोमिता रेप हत्याकांड के विरोध में अतरौली के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को एडवोकेट जैद नंबरदार के नेतृत्व में एक भव्य कैंडल मार्च निकाला जिसका शुभारंभ अतरौली के मोहल्ला सराय बली से हुआ जोकि नगर कि में ब्रह्मण करते हुए नगर पालिका परिषद गांधी जी की प्रतिमा पर समापन हुआ कैंडल मार्च में मौमिता के हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाए एवं वी वांट जस्टिस वी वांट जस्टिस के भी नारे लगाए वहीं नारों के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को महिला डॉक्टर के हथियारों को फांसी देने को कहा इस अवसर पर एडवोकेट जैद नंबरदार हाशिम गाजी जुनैद गाजी आकिल गाजी मुर्शील गाजी फरदीन गाजी इमरान गाजी फहीम खान फैजान गाजी मुजस्सिन गाजी आदि लोगों की उपस्थिति रही अतरौली से यू पी हैड मोहम्मद हनीफ खान की रिपोर्ट