शिक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक
1 min read

रूपेन्द्र कुमार
अतरौली: बिजोली ब्लॉक के गांव सफीपुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने स्कूल चलो अभियान जागरूकता के तहत पूरे गांव में भ्रमण कर रैली निकाली गई
इसमें बच्चों ने विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने बेटी-बेटा एक समान, शिक्षा दो सबको समान, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे आदि नारो से लोगों को जागरुक किया।प्रभारी ने कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है। बिना शिक्षा के समाज की बेहतरी तय नहीं हो सकती। ऐसे में सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सरोज चौधरी,इंचार्ज सुनील कुमार, गुंजन गुप्ता, पीयूष कुमार शर्मा, अफरोज गोरी, हेमलता शर्मा, मनोरमा शर्मा, और आंगनबाड़ी सहायिका मौजूद रहे।