माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक आयोजित होगी विशेष लोक अदालत
1 min readमाननीय सर्वाेच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक आयोजित होगी विशेष लोक अदालत
अलीगढ़ 21 जून 2024 (सू0वि0): माननीय सर्वाेच्च न्यायालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में 29.07.2024 से 03.08.2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवा सम्बन्धी वाद, दीवानी अपील, फौजदारी अपील, स्थानांतरण याचिका, वैवाहिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, विद्युत वाद, वाणिज्यिक विवाद, श्रमिक विवाद, बीमा वाद, विशेष अवकाश अपील तथा अन्य सामान्य प्रकृति के वाद आदि का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया जाना है।
लघुवाद न्यायाधीश एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उक्त जानकारी देते हुए जिले के जनसामान्य एवं वादकारीगण से अपेक्षा की है कि यदि उनका कोई विवाद माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में लम्बित है और वे अपने मामले का निस्तारण उक्त विशेष लोक अदालत में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में जाकर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ में सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस विशेष लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं।