जिला न्यायालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
1 min read
जिला न्यायालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन
अलीगढ़ 21 जून 2024 (सू0वि0): माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशानुपालन में एवं जिला न्यायाधीश संजीव कुमार के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीशएवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह एवं महासचिव विनोद रावत, मध्यस्थ अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, वादकारीगण उपस्थित रहे।
योग दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों को योग अध्यापक संजय शर्मा एवं उमेश राघव द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन सिखाये गए। उन्होंने कहा कि आप प्रतिदिन प्रातः जल्दी उठकर के योग एवं व्यायाम करें। जिससे आपका स्वास्थ्य सही प्रकार से बना रह सके। आलस्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है आलस्य को दूर भगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के योगासन करे तथा अपने परिवार व समाज को भी योगासन करने के लिए जागरूक करें