लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के तीन माह बाद फिर आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
1 min read
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। करीब तीन माह बाद आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली। तेज धूप, उमस भरी गर्मी के बावजूद लोग अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के सामने प्रस्तुत हुए। अधिकारियों ने फरियाद सुनते हुए जिम्मेदारों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
रूपेन्द्र कुमार पत्रकार अतरौली mob 9690821853

अतरौली में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें। यहां 68 शिकायतें आईं, जिनमें 22 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक हफ्ते में निस्तारण करने को दे दिया। वही मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्नि कांड के छह सहायता चेक वितरण किए गए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण भी किया गया। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार कटियार, सीओ अकमल खान, मंडी सचिव प्यारेलाल, पूर्ति निरीक्षक अतरौली प्रमोद कुमार आदि रहे।
