नवविवाहिता ने की आत्महत्या, दो वर्ष पहले हुई शादी, गंगीरी
1 min read
अलीगढ़। गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव गोसपुर में 23 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । मृतका पूनम उर्फ उषा की शादी दो वर्ष पहले गांव गोसपुर जती के साथ हुई थी । मृतका के पति ने बताया मैं कल मेला देखने के लिए गया था जब में मेले से वापस घर आया तो कमरा अंदर से बंद था जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर पंखे पर लटके शब को उतार लिया घटना की सूचना पर सीओ रवि प्रसाद और फायरेंसिंग टीम भी पहुंच गई । पुलिस टीम ने शब को कब्जे में लेकर शब को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना को देखते हुए गांव में हड़कंप मच गया शब को देखने को लोगो के घरों की छत पर चढ़ गए।
