छर्रा विधायक ने किया पांच सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास
1 min read
को लोक निर्माण विभाग द्वारा छर्रा विधानसभा के गंगीरी ब्लॉक में 05 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास ठा. रवेंद्रपाल सिंह विधायक छर्रा द्वारा किए गए।
- नानऊ दादों मार्ग से चांदगढ़ी।
- नानऊ दादों मार्ग से फुसावली।
- नानऊ दादों मार्ग से अरनी।
- नानऊ दादों मार्ग से सतरापुर।
- नानऊ दादों मार्ग से बरौली संपर्क मार्ग का शुभारंभ किया गया।
जिसमे श्री लालू महाजन चेयरमैन छर्रा, श्री विजय सिंह मंडल अध्यक्ष छर्रा, श्री विकास सिंह अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, श्री राहुल चौधरी, श्री कौशल चौधरी, श्री संजय चौधरी, श्री सुधीर पंडित, श्री सोनू चौधरी, श्री छोटे मास्टर, श्री हरपाल सिंह, श्री हरेंद्र सिंह, श्री गजेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान दतावली, श्री तालेबर सिंह, श्री मोहित पंडित, श्री शान मोहमद गाजी प्रधान अरनी, श्री जमील अहमद प्रधान सतरापुर आदि मौजूद रहे।
