मण्डलायुक्त ने की खाद्य एवं रसद विभाग की मण्डलीय समीक्षा
1 min read
मण्डलायुक्त ने की खाद्य एवं रसद विभाग की मण्डलीय समीक्षा
अलीगढ़ : मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 की अध्यक्षता में बुधवार को खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा, विपणन शाखा की बैठक कमिश्नरी सभागार में आयेाजित की गयी। समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मण्डल में कुल 3385 उचित दर की दुकानें स्वीकृत है, जिनके माध्यम से अन्त्योदय योजना के 95737, पात्र गृहस्थी योजना के 1418177 कुल 1513914 कार्डधारकों एवं उनके परिवारों को निःशुल्क गेंहूॅ, चावल, बाजरा, मक्के का वितरण कराया जा रहा है। आधार सीडिंग, रिक्त व निलम्बित दुकानों, लम्बित रिट याचिकाओं की समीक्षा में बताया गया कि मण्डल मंे 99.95 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण है, 42 उचित दर की दुकानें रिक्त व 13 उचित दर की दुकानें निलम्बित चल रही है और 04 रिट याचिकायें लम्बित हैं, जिनमें प्रतिशपथ पत्र दाखिल कराया जाना शेष है।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि वितरण तिथियों में उचित दर की दुकानें अनिवार्य रूप से खोली जायें, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को सुगमता से खाद्यान्न प्राप्त हो सके। इसी प्रकार रिक्त उचित दर की दुकानों पर नवीन उचित दर की दुकान का चयन या नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि निलम्बित दुकानों पर ससमय अन्तिम निर्णय लिया जाये और शेष आधार सीडिंग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जाये। लम्बित रिट याचिकाओं के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने ऐसे वाद जिनमें शपथ पत्र दाखिल नहीं कराया गया है उन वादों में ससमय प्रतिशपथ पत्र दाखिल कराने के निर्देश दिए ताकि मा0 न्यायालय के समक्ष किसी प्रकार के प्रतिकूल परिस्थिति का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल-डीजल पम्पों का चिन्हांकन कर दिशा-निर्देश जारी किए जाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मण्डल के समस्त जिला पूर्ति अधिकारी अलीगढ़, एटा, कासंगंज एवं हाथरस उपस्थित रहे।