मण्डलायुक्त ने की गेहूँ खरीद योजना वर्ष 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा
1 min read
मण्डलायुक्त ने की गेहूँ खरीद योजना वर्ष 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा
अलीगढ़: मण्डलायुक्त द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ अलीगढ़ सम्भाग में गेहूँ खरीद योजना वर्ष 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक एवं सीडीओ अलीगढ़ आकांक्षा राना ने बताया कि वर्तमान वर्ष मंे गेहूँ का समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित है। किसानों से गेहूँ क्रय के लिए अलीगढ़ में 106, एटा में 76, हाथरस में 77 एवं कासगंज में 53, कुल 312 राजकीय क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी हैं। शासन द्वारा अलीगढ़ के लिए 169000 मीट्रिक टन, एटा के लिए 76000, हाथरस के लिए 67000 एवं कासगंज के लिए 53000 मीट्रिक टन और मण्डल के लिए कुल 365000 मीट्रिकटन गेहूँ खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि गेहूँ खरीद योजना का किसानों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये और उन्हें राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय के लिए प्रोत्साहित किया जाये। किसानांे को पंजीकरण की जानकारी देते हुए केन्द्र प्रभारियों के माध्यम से डोर-टू-डोर पंजीकरण की व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर किसानों से खरीद के लिए पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता एवं गेहूँ के भुगतान की धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। निर्धारित समयान्तर्गत भुगतान के लिए किसान के आधार से लिंक बैंक खाते को अनिवार्य रूप से एनपीसीआई मैप कराने की जानकारी किसानों में प्रसारित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुख-सुविधाओं, यथा- बैठने के लिए छायादार स्थान, पीने का पानी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। मण्डियों में नये गेहूँ की आवक पर ध्यान रखते हुए आवक प्रारम्भ होने पर गेहूँ खरीद में अपेक्षित प्रगति लायी जाये।
बैठक में संभागीय खाद्य विवणन अधिकारी राममूर्ति वर्मा, चारों जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्रय एजेंसियों के मंडलीय प्रबंधक, जिला प्रबंधक, डीआर कोऑपरेटिव, मंडी सचिव, बाट माप अधिकारी, उपायुक्त खाद्य व चारों जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।