Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

स्वाधीनता सेनानियों के स्वजन की सेवा को सदैव तैयार हूं : विजय सिंह

1 min read

स्वाधीनता सेनानी परिजनों के लिए मेरे द्वार हमेशा खुले हैं। वह अपनी समस्यायों को लेकर कभी भी मिल सकते हैं।

अकराबाद के महान क्रांत्रिकारी मंगल सिंह, महताब सिंह का स्मारक और क्रांतिकारी हरिगिरी के गांव की सडक जल्द ही बनाई जाएगी। यह उद्गार जिला पंचायत अध्यक्ष विजय श्योराज सिंह ने कृष्णांजलि के मंच से कहे।

अमर शहीद स्वतंत्रता सैनानी बनारसी दास गुप्ता, महान स्वाधीनता सेनानी गंगादेवी पत्नी स्वं बाबू सिंह के जन्म शताब्दी समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अलीगढ़ में सर्वाधि ऐप पर पढ़ें स्वाधीनता सग्राम सेनानियों के स्मारक बनाए गए हैं। साथ ही समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा स्वाधीनता महासमर में अलीगढ़ प्रर्दषनी पूरे प्रदेश में अनोखी है। इस मौके पर स्वाधीनता सेनानी परिवार से दिनेश चैधरी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ अपने परिवार के सम्बंधों को याद किया। सत्यदेव शर्मा ने अपने परिवार की कुर्बानीयों का जिक्र किया। जबकि दीपक पाठक ने नौकरी शिक्षा और और अन्य सुविधाओं में सेनानी परिवारों को आरक्षण की मांग की। धर्मवीर वर्मा ने बताया कि उनके परिवार में पांच लोग आजादी की लडाई में जेल गये थे। प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल चौधरी ने कहा कि किसी भी सरकार ने स्वाधीनता सेनानी परिवारों की समस्यायों के बारे में कभी गौर नहीं किया। अमर शहीद बनारसी दास के परिवार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता व सागर वर्ष्श्रेय की ओर से धार्मिक चित्र व मालाएं देकर अध्यक्ष विजय सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का अगला संचालन पंकज धीरज ने किया। इस मौके पर मनमोहन सि लेख सचदेवा, सुरेश चन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सिंह चैहान, सत्यप्रकाश रोहतगी, प्रदीप गंगल, पवन सेठ, कर्मवीर सिंह, देवेन्द्र गौतम, रजनी तौमर, मनोज बंसल, आभा वार्णेय, बबली समेत सैकड़ों स्वाधीनता संग्राम सेनानी परिजन मौजूद रहें।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed