धूमधाम से निकाली गई राम बारात, पुष्प वर्षा से स्वागत
1 min read
धूमधाम से निकल गई राम बारात, पुष्प वर्षा से स्वागत
अतरौली में सोमवार को नगर रामलीला कमेटी परामर्श समिति के तत्वावधान में श्रीराम की भव्य बारात बैंड बाजों एवं झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। श्रीराम बारात का उद्घाटन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने भगवान श्रीराम की आरती उतार एवं तिलक लगाने के बाद फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा से राम बारात का स्वागत किया गया। बारात में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
एक भव्य रथ पर राम और लक्ष्मण विराजमान थे जबकि दूसरे रथ पर राजा दशरथ, भरत एवं शत्रुघ्न थे। बारात कस्बे की विभिन्न गलियों से होती हुई बड़ा बाजार, उमराव गंज, कटरा चौराहा से होकर चौक गुरुदत्ता में बाबू विस्वभर प्रसाद के मंदिर पर पहुंची। यहां पर श्री राम बारात का लोगों ने भव्य स्वागत किया। देर सांय बारात पूरे नगर में भ्रमण कर रामलीला मंच पर लौट गई।
इस अवसर पर प्रशांत गुप्ता, रवि अरोरा, वरुण चौधरी, सनोज नगाइच, अरविंद राठी, दीपांशु सक्सैना, सचिन कपूर यतेंद्र वार्ष्णेय, नीरज सोनी, चिंटू गुप्ता, आशीष कपूर, संदीप शर्मा, भूपेंद्र सचिन जैन जैन संतोष गुप्ता आदेश बाबू राकेश मुखरिया, शिशुपाल सिंह , सुनीत वार्ष्णेय विशाल शर्मा , सुभाष चंद्र वर्मा आदि लोग शामिल रहे।