बीती रात चंडौस मै श्रीराम बारात पर सुनियोजित हमला किया: हिंदू जागरण मंच
1 min read
बीती रात चंडौस मै श्रीराम बारात पर सुनियोजित हमला किया: हिंदू जागरण मंच
इस हमले में शामिल सभी हमलावरों पर कठोर कार्यवाही हो उसको लेकर हिन्दू जागरण मंच द्वारा श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय अतरौली के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश के नाम ,श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा।
जिला संयोजक हरिगढ़ आदित्य मुखरैया ने कहा कि कल दिनांक 15/10/2023 को जिले के चंडौस कस्बे में निकल रही रामबारात पर मस्जिद के अंदर छुपे हमलावरों द्वारा बड़े ही वीभत्स तरीके से एक सुनियोजित हमला किया।
महोदय, यह घटना न सिर्फ एक आपराधिक घटना है वरन् यह प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का एक सुनियोजित प्रयास है। वह भी ऐसे समय पर जब कि पांच राज्यों में चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी हैं और कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव भी होने हैं।आज अतरौली में श्रीराम बारात निकल रही है और हिन्दू जागरण मंच सुरक्षा की दृष्टि से मेले में रहेगा।
जिला आर्थिक प्रमुख डॉ जितेंद्र राजपूत ने कहा कि
यह घटनाएं न सिर्फ समुदाय विशेष की जेहादी मानसिकता को प्रदर्शित करती हैं बल्कि हिंदू समाज को इन से प्रकट व विकट खतरे की ओर भी इंगित करती है। अतः आप के माध्यम से हम माननीय मुख्यमंत्री जी से यह विनम्र अनुरोध करते हैं के उक्त घटनाक्रम में दोषियों को चिन्हित कर कठोर से कठोर दंड दिया जाए और एक निष्पक्ष जांच द्वारा इस घटना के पीछे के षड्यंत्र को उजागर किया जाए जिस से भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और हिंदू समाज सुरक्षित रूप से अपने धार्मिक आयोजन कर सके।
उक्त मौके पर जिला प्रचार टोली सदस्य विकाश भारद्वाज, नगर सह संयोजक अतरौली सोनू राघव,नगर युवा टोली सदस्य सुनील कुमार, आशीष कुमार, विजय,कुलदीप आदि लोग उपस्थित थे।