जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस अतरौली में जन समस्याओं का कराया निस्तारण
1 min read

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस अतरौली में जन समस्याओं का कराया निस्तारण
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अतरौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने समस्त लेखपालों और खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामों में चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। चारागाहों की भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए उसे गौशालाओं से समबद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि विरासत, पैमाइश, मेड़बन्दी, आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्रों के प्रकरणों को लम्बित न रखते हुए जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 55 शिकायतें पंजीकृत हुईं। जिनमें से डीएम ने 11 का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष प्रकरणों में आवश्यकतानुरूप टीम गठित करने के साथ ही मौका मुआयना कर एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसडीएम अनिल कटियार, सीओ अतरौली मोहसिन खान, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत समस्त जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अतरौली खबर से जुड़ने के लिए क्लिक करें ????????