अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ जिला की नगर इकाई दादो का गठन किया गया
1 min read
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ जिला की नगर इकाई दादो का गठन किया गया और नवनियुक्त कार्यकर्ताओं के दायित्व की घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र जी, नगर मंत्री सचिन यादव जी, नगर सह मंत्री प्रियांशु महेश्वरी, रोहित यादव, सोशल मीडिया संयोजक अंकित कुमार, एसएफडी संयोजक ललित जी, एसएफडी सहसंयोजक बच्चन सिंह को दायित्व की घोषणा की गई।
इस अवसर पर जिला संयोजक अभिमन्यु चौधरी एवं नगर सह मंत्री अतरौली देवेश भारद्वाज उपस्थित रहे



