एथलीट गुलवीर सिंह का प्रथम बार आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
1 min read
एथलीट गुलवीर सिंह का प्रथम बार आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
चीन के हांगझाऊ शहर में आयोजित19वें एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों ने 38 पदक हासिल कर किए। वहीं अलीगढ़ जनपद के अतरौली तहसील के गांव सिरसा निवासी गुलवीर सिंह ने 10 हजार मीटर रेस में मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया। और अलीगढ़ जिले का नाम रोशन किया।
शनिवार को गुलबीर सिंह का अलीगढ़ जिले में प्रथम बार आगमन पर डीएम अलीगढ़ श्री इंद्र विक्रम सिंह ने अतरौली के एनेक्सी भवन में फूल माला और सॉल उड़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
उसके बाद अतरौली के एच.डी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबन्धक सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने भव्य स्वागत किया गया। और सभी बच्चों ने गुरबीर सिंह से प्रेरणा। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ,रोहित वार्ष्णेय, मोहित कुमार, हरवीर सिंह ,डोली राघव, सुमन रिजवी, प्रशांत सिंह, कुमरपाल सिंह,नवाब सिंह एडवोकेट,नरेंद्र कुमार शर्मा, सागर वार्ष्णेय,रिंकू पाठक,अनिल कुमार शर्मा,वीरू भाई, राहुल वर्मा ,रोहित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अतरौली खबर से जुड़ने के लिए क्लिक करें ????????