सीएससी अतरौली में मानसिक स्वास्थ्य कैंप तथा जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ
1 min read
रिपोर्ट by रूपेन्द्र कुमार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली के परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य कैंप तथा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सकों ने 247 मरीजों की जांच की। शुभारंभ सीएससी प्रभारी डा. खालिद ने किया।

शिविर मे डॉक्टरों द्वारा नींद ना आने, चिंता, घबराहट आदि मानसिक रोग को लेकर मरीजों से बातचीत की। काम में मन न लगने, उल्टे सीधे विचार आने, अत्यधिक साफ-सफाई, लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज, भूत-प्रेत, देवी देवता, बुद्धि का कम विकास होना सहित अन्य रोगों को लेकर मरीजों से बातचीत कर उनका निदान करते हुए दवा भी दी। और कहा “मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है मानसिक रोग न विचित्र है न कलंक है जैसे शारीरिक रोग होने पर अस्पताल में जाकर दिखलाते है तो मानसिक रोग होने पर जल्दी से जल्दी मानसिक रोग विशेषज्ञ को जाकर दिखायें” और कहा कि यदि आपके आस-पास के लोगों व बच्चों में इस तरह के लक्षण हो तो उनके उपचार के लिए मलखान सिंह कित्सालय, अलीगढ़ के ओ.पी.डी. संख्या 6 बी./105 में जाकर इलाज व कांउसलिंग करायें। इसमें सीएससी प्रभारी डॉ. खालिद एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।