हरदुआगंज में अजय फिटनेस क्लब मुरथल पर समाजसेवी यतेंद्र राज सिंह (लव भईया) ने अपने युवा साथियों के साथ शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जन्मदिन मनाया
1 min read
आज कस्बा हरदुआगंज में अजय फिटनेस क्लब मुरथल पर समाजसेवी यतेंद्र राज सिंह (लव भईया) ने अपने युवा साथियों के साथ शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जन्मदिन पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करी और तस्वीर पर दीपक और तिलक लगाकर उनकी वीरता को याद किया । कार्यक्रम में यतेन्द्र राज सिंह ने भगत सिंह जी के जीवन और उनकी कारों पर प्रकाश डाला तथा ने कहा कि युवाओं को शाहिद भगत सिंह जी को अपना नायक और आदर्श बनना चाहिए ।सभी साथियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पण करके उनकी वीरता को प्रणाम किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय प्रजापति, अखिलेश यादव, करण कुमार ,अभिषेक सोलंकी, भारत ठाकुर, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे