ब्रिलिएंट शिक्षा समिति की पहल युगों तक याद की जाएगी- लक्ष्मीनारायण चौधरी
1 min read
*राजगांव का स्कूल पूरे प्रदेश में बनेगा मिसाल – संदीप सिंह*

*ब्रिलिएंट शिक्षा समिति ने बड़ा दिल दिखाया, अन्य लोगों को मिलेगी प्रेरणा- ऋषि पाल सिंह*
*ब्रिलिएंट शिक्षा समिति ने संस्थापक निदेशक कृष्णवीर सिंह की स्मृति में करवाया राजगांव प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण*

अतरौली (अलीगढ़) तहसील के गाँव राजगांव में प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय भवन का लोकार्पण जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, विधायकगण चौधरी ऋषि पाल सिंह, ठाकुर जयवीर सिंह, ठाकुर रवेंद्रपाल सिंह, अनिल पाराशर, ब्रिलिएंट शिक्षा समिति की प्रबंधिका महेंद्री सिंह, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में शिलापट का अनावरण करके किया। बताते चलें कि राजगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण ब्रिलिएंट शिक्षा समिति अलीगढ़ के द्वारा समिति के संस्थापक निदेशक कृष्ण वीर सिंह की स्मृति में अपने वित्तीय संसाधनों से करवाया गया है जिस पर लगभग पचास लाख रुपये का खर्च आया है। इसके निर्माण में दो वर्ष का समय लगा।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा अतरौली की पुण्यभूमि क्रांतिकारियों की भूमि है। इस धरा पर आकर मैं धन्य हो गया। अतरौली के पावन तीर्थ पर ब्रिलिएंट शिक्षा समिति के इस प्रयास को युगों तक याद किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बच्चा जब शिक्षित हो जाता है तो वह दुनिया को बदल सकता है। शिक्षा वह हथियार है जिससे हम अपनी बात को आसानी से मनवा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग भाषा और गणित पर काम कर रहा है। निपुण भारत गेम चेंजर साबित होगा।

इस अवसर पर चौधरी ऋषि पाल सिंह ने कहा कि ब्रिलिएंट शिक्षा समिति ने भवन का निर्माण करवाकर बड़ा दिल दिखाया है। समिति के प्रयासों से गांव के बच्चों को भी शिक्षा के अच्छे संसाधन उपलब्ध होगे। शिक्षा के क्षेत्र में दान देने वाली संस्थाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता इस बात की है कि धन को ईमानदारी से खर्च किया जा सके।
पूर्व केबिनेट मंत्री और बरौली विद्यालय ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि ब्रिलिएंट शिक्षा समिति ने दानवीर कर्ण की श्रेणी में अपना नाम दर्ज किया।
बच्चों को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें सच साबित करने के लिए दिन रात परिश्रम करना चाहिए।
कोल विद्यालय अनिल पाराशर ने कहा कि ब्रिलिएंट शिक्षा समिति का यह कार्य हर वर्ग के लिए प्रेरणा का काम करेगा। इस विद्यालय की प्राथमिक शिक्षा देश की रीढ़ का काम करेगी।
जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रवीणराज ने कहा कि यह विद्यालय पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित होगा।
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने इस अवसर पर ब्रिलिएंट शिक्षा समिति के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी समिति का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करके उन्हें भविष्य की चुनोतियों के लिए तैयार करना है। इसके लिए माध्यम कोई भी हो सकता है।

*लोकार्पण से पहले हुआ हवन*
राजगांव के प्राथमिक विद्यालय के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व गायत्री शक्ति पीठ, शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों के सानिध्य में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें महेंद्री सिंह, श्याम कुंतैल, रजनी कुंतैल, आदि ने आहुतियां डालकर राष्ट्र की समृद्धि की कामना की।
*अनुकरणीय कार्य के लिए महेंद्री सिंह और श्याम कुंतैल का सम्मान*
प्राथमिक विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने ब्रिलिएंट शिक्षा समिति की प्रबंधिका महेंद्री सिंह एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल को समाज सेवा और शिक्षा जगत में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के दौरान सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
*लेखन सामग्री मिलने पर खिल उठे बच्चों के चेहरे*
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यनरत करीब 150 बच्चों को ब्रिलिएंट शिक्षा समिति की ओर से लेखन सामग्री का वितरण किया गया। अतिथियों के हाथों लेखन सामग्री के पैकेट पाकर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
*पौधारोपण के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, अतिविशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, विधायकगण चौधरी ऋषि पाल सिंह, ठाकुर जयवीर सिंह, अनिल पाराशर, ठाकुर रवैंद्र पाल सिंह, श्याम कुंतैल और अन्य गणमान्य लोगों ने प्राथमिक विद्यालय में पोधारोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
*सास्कृतिक प्रस्तुति ने किया मंत्र-मुग्ध*
लोकार्पण समारोह के दौरान ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के संगीत एवं नृत्य कला विभाग के शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी अतिथियों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
स्थानीय सहयोग के लिए विपिन कुमार ग्राम प्रधान राजगांव और ठेकेदार डब्बू को सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इससे पूर्व श्याम कुंतैल, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार आदि अतिथियों का माल्यार्पण और पटका पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महेंद्री सिंह, सुधा सिंह,उपेंद्र, रमेश प्रधान जी जगवीर सिंह प्रधान,रजनी कुंतैल, बोधपाल सिंह, विपिन प्रधान, डा० शंभु दयाल रावत, बाई एम झा, ओ. पी. राठी, रामबीर सिंह, विपिन वाष्णेय, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशीराम, राजेश भारद्वाज, दीपक कुंतैल,जसवंत प्रधान,हरिमोहन अग्रवाल, अनिल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह,सहित विभिन्न ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।

