ब्लॉक दानपुर के गांव डिरौरा विश्व नाथ पुर में सड़क का है बुरा हाल
1 min readगांव डिरौरा विश्व नाथ पुर में सड़क का बुरा हाल जिससे गांव के लोग बहुत परेशान हैं गांव वालों ने बताया कि यह सड़क काफी दिन से खराब है लेकिन नेता जी वोट मांगने के लिए आ जाते हैं लेकिन सड़क पर कोई ध्यान नही देते है राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बरसात हो जाती तो सड़क पर पानी भरा जाता है कुंदन सिंह ने बताया कि सड़क काफी गहरे गड्ढे हैं गांव वालों को काफी परेशानी होती है
