डिबाई के गांव डिरौरा विश्व नाथ पुर मे गणेश भगवान कि मूर्ति निकलते गांव के लोग
1 min readगांव डिरौरा विश्व नाथ पुर में श्री गणेश चतुर्थी को बड़ी धूमधाम से मनाया गया गांव वालों ने बताया कि यह कार्यक्रम को हम 5 साल से शांति पूर्ण तरीके से मनाते हैं और इस बार शांतिपूर्व से मनाया जाएगा मौजूद रहे नेम सिंह कुंदन लाल राजेन्द्र सिंह हरिश् पत्रकार नरेशकुमार अरूंन कुमार हिम्मत सिंह दिपक कुमार डॉ संजू आदि मौजूद रहे