आज सीएचसी अतरौली के ग्राम भवीगढ में डेंगू धनात्मक केस में निरोधात्मक कार्यवाही की गई
1 min read

जनपद में चलाए जा रहे नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आज सीएचसी अतरौली के ग्राम भवीगढ में डेंगू धनात्मक केस में निरोधात्मक कार्यवाही की गई । कार्यवाही के अंतर्गत ग्राम आशाओं के साथ हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पाए गए पात्रों को निस्तारित कराया गया। बुखार के मरीजों के घर तथा आसपास के घरों में फोकल स्प्रे कराया गया तथा एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराया गया तथा शाम को फॉगिंग कराई गई। लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी गई । पैंपलेट वितरित किए गए। जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में एक जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में हम सबने ये ठाना है डेंगू को हराना है जैसे नारे लगाए गए। इसके अतिरिक्त बुखार में केवल पेरासिटामोल लेने, झोला छाप डॉक्टरों से दवा न लेने की अपील की गई और आपात कालीन स्थिति में 108 नंबर एंबुलेंस को कॉल करने को बताया गया । ग्राम में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बुखार के तथा अन्य मरीजों को दवाइयां दी गई। ग्राम में साफ सफाई का स्तर निराशाजनक है। जगह जगह नालियों के किनारे व अन्य स्थानों पर लम्बी लम्बी घास खड़ी है जो डेंगू मलेरिया जैसे संचारी रोगों को आमंत्रित कर रही है । टीम द्वारा सीएचसी अतरौली के अन्य ग्राम अहमदपुरा में भी हाउस टू हाउस सर्वे कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इस दौरान टीम में संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी Dr उस्मानी सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, एपिडेमोलोजिस्ट Dr शोएब, एचएस गिर्राज, BHW सौरभ, एसएफडब्ल्यू अजय, एफडब्ल्यू मदन, तथा आशा तथा आरआरटी टीम अतरौली शामिल रहे।इसके अलावा छर्रा के नौगवा, लोधा के नादा , पला, सबदलपुर मे भी कार्यवाही की गई।

