नेशनल चैंपियनशिप में अतरौली के निराले खान स्ट्रांग मैन इंडिया ट्रॉफी जीती
1 min read
अतरौली के खिलाड़ियों ने 9 मेडल जीते
अलीगढ़ अतरौली नगर की होनहार पावर लिफ्टरों ने जमशेदपुर टाटानगर में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 9 मेडल एवं निराले खान ने स्ट्रांग मैन इंडिया की ट्रॉफी जीतने की खबर जैसे ही खेल प्रेमियों को लगी नगर में खुशी की लहर दौड़ गई पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में अतरौली के खिलाड़ियों ने 9 मेडल जीते हैं महिला 43 किलो भार वर्ग में राधिका राघव सिल्वर मेडल 63 किलो भार वर्ग में भावना ने गोल्ड मेडल 69 किलो भार वर्ग में अंजलि पचौरी गोल्ड मेडल पुरुष 59 किलो भार वर्ग में गौरव कुमार सिल्वर मेडल 74 किलोग्राम वर्ग में निराले खान गोल्ड मेडल 83 किलो भार वर्ग में ऐश्वर्य ठाकुर ब्राउन मेडल 83 किलोग्राम सीनियर वर्ग में अरुण कुमार ब्राउन मेडल 93 किलो भार वर्ग में संजय कुमार ब्राउन मेडल 105 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रियांशु भारद्वाज ब्राउन मेडल जीते हैं प्रतियोगिता में सर्वाधिक वजन 590 किलो किलोग्राम उठाकर निराले खान ने स्ट्रांग मैन इंडिया का खिताब जीत लिया खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने वाले टीम मैनेजर शिखा कोच अरुण राज को इसका श्रेय दिया इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों राकेश गौतम,गौरव शर्मा, विकास अग्रवाल, चंदन शर्मा, शिवम शर्मा, नवनीत शर्मा, जीतू पंडित ,महेश शर्मा ,नवीन दीक्षित आदि ने शानदार जीत पर मिष्ठान वितरण कर शुभकामनाएं दी।