प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता मिलने पर जांच के लिए पहुंची टीम
1 min read

अतरौली तहसील के ब्लॉक बिजौली की ग्राम पंचायत वनूपूरा में वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार आदि को लेकर बुधवार को डीएम अलीगढ़ के आदेश पर परियोजना निदेशक डीआरएडीए भालचंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थलीय जांच की।
जिलाधिकारी के आदेश पर जांच पर परियोजना निदेशक डीआरएडीए भालचंद्र त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी बिजौली दीपक कुमार एवं जिला स्तरीय जांच अधिकारी गांव में पहुंचे। और मनरेगा, गांव में विकास कार्य में गड़बड़ी आदि की संबंधित जांच विस्तार से की गई। इस मौके पर जांच अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता श्यामविजय का कहना है कि गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्य मानक के अनुरूप नहीं है। जैसे मनरेगा में बिना काम किए पैसों का भुगतान करना,जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी ।जिस क्रम में जांच की जा रही है। गांव में विकास कार्यो के नाम पर अनियमितता बर्ती गई है। इस सम्बंध में परियोजना निदेशक डीआरएडीए भालचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चुनावी फायदा के लिए विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए विकास कार्य, और बाद में कार्य योजना में शामिल करके उनका भुगतान कर लिया गया। इस संबंध में शिकायत मिली। कई लोगों के वर्तमान समय में भौतिक सत्यापन और ब्यान दर्ज किए गए हैं जिसका अभिलेखों से मिलान किया जाएगा। अभी जांच चल रही है। जिसके बाद जांच की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।