Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

हिन्दू जागरण मंच अतरौली द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

1 min read

हरियाणा के मेवात नूह में परंपरागत जलाभिषेक यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हमला करके श्रद्धालुओं की नृशंस हत्या कर दी गई।
इसी घटना से आक्रोशित होकर हिन्दू जागरण मंच ने आज श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय,अतरौली के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिला संयोजक हरिगढ़ श्री आदित्य मुखरैया ने कहा कि मेवात में हुई हिंसक घटना अमानवीय और क्रूरता से भरी हुई है।
संगठन माँग करता है कि इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए।
जिन दंगाईयों ने सरकारी एवं निजी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसकी क्षतिपूर्ति दंगाइयों की संपत्ति में से पूरी की जाए और मृतक श्रद्धालुओं को एक-एक करोड़ रुपया मुआवजे के रूप में मिलना चाहिए।देश में विभिन्न प्रकार की अवैध गतिविधियों का संचालन ,गौकशी/गौ हत्या एवं साइबर क्राइम बड़े पैमाने पर मेवात में होता है।
जिला आर्थिक व्यवस्था प्रमुख डॉ जितेंद्र राजपूत जी ने कहा कि दंगाइयों ने छोटे छोटे मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा।
ऐसी हिंसक मानसकिता भविष्य में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर विचार करने योग्य है।यह सोची समझी साज़िश है जिसके पीछे बड़े बड़े चेहरे छुपे हैं, संगठन माँग करता है ऐसे लोगों को सार्वजनिक करके कठोर दंड दिया जाए।
नगर संयोजक अतरौली श्री धर्मेंद्र कुमार जी ने कहा कि आये दिन कहीं न कहीं हिन्दू विरोधी घटनाएं होती रहती हैं।
संगठन माँग करता है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठाए जिससे कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो।अगर ऐसा होता है तो हिन्दू जागरण मंच, हिंदुत्व के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा।
सभी लोगों ने घटना में बलिदान भाई प्रदीप जी और भाई अभिषेक जी के साथ साथ समस्त दिवंगत श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त मौके पर जिला प्रचार टोली सदस्य विकाश भारद्वाज, खण्ड सह संयोजक रविन्द्र प्रजापति,नगर युवा टोली प्रमुख दिनेश माहौर, नगर सह संयोजक सोनू राघव, नगर संपर्क टोली प्रमुख जीतू वर्मा,नगर विधि टोली सदस्य भूपसिंह ,महेंद्र सिंह, भूपसिंह, खण्ड युवा टोली सदस्य गजेंद्र सिंह, गवेन्द्र सिंह, राष्ट्ररक्षक योगेश कुमार, प्रवेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, सतीश लोधी, सत्यवीर सिंह,चंदन सिंह, भोला, विष्णु लोधी, कन्हैया, अमरीश,बृजेश राघव, हरीश राघव, पिंटू, रमेश लोधी,दीपक,प्रदीप के साथ साथ अन्य हिन्दू संगठन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed