आज अतरौली में हरियाणा में हुए धार्मिक यात्राओं पर हमले को लेकर लोधी सेना ने दिया उप जिला अधिकारी को ज्ञापन
1 min read
अतरौली में आज लोधी सेना ने हरियाणा में हुए धार्मिक यात्रा पर हमले को लेकर ज्ञापन दिया और इसका पूरी तरीके से विरोध किया और अपनी निम्नलिखित मांगे की
इस हिंसा को करने वाले लोगों को चिन्हित करके कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए
दंगाइयों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सरकारी व व्यक्तिगत संपत्ति की क्षतिपूर्ति दंगाइयों की संपत्ति में से की जाए
हिंसा में हत्या किए गए प्रत्येक व्यक्ति को बतौर मुआवजा ₹10000000 दिया जाए
यह एक सोची समझी राजनीति के तहत की गई साजिश है इसके पीछे छुपे बड़े चेहरों को सार्वजनिक किया जाए और उन्हें कड़ा दंड दिया जाए
आदि मांगे की विष्णु कुमार लोधी जयवीर सिंह लोधी चंदन सिंह लोधी रमेश सिंह लोधी सुभाष चौधरी अभिषेक लोधी राकेश कुमार लोधी सतीश लोधी धर्मेंद्र लोधी मुकेश लोधी महेश लोधी यतेश लोधी गजेंद्र लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
