रामघाट बुलंदशहर उद्योग व्यापार मंडल सम्मेलन चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न किया गया
1 min read
रामघाट बुलंदशहर उद्योग व्यापार मंडल (नरेंद्र अग्रवाल) के तत्वाधान , व्यापार सम्मेलन चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसका संचालन महेश चंद गुप्ता ने किया
उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह राजपूत ने कहा हमारी भाजपा सरकार में सभी व्यापारी सुरक्षित हैं अगर इनका कोई अधिकारी बिना बजह उत्पीड़न करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा लेकिन हमको भी अपने आपको सुधारना होगा , व्यापार करने में ईमानदारी में ही मजा आता है मैं , व्यापारी होने के नाते सब कुछ जानता हूं
व्यापारी की कोई बिरादरी न होकर, व्यापार ही बिरादरी होती है
उन्होंने कहा एक बार डिबाई में जीएसटी की टीम जांच करने आई थी और मैंने डिबाई में प्रवेश न होने दिया जिसको भीमपुर दोराहे से ही वापस कर दिया था अपनी विधानसभा क्षेत्र में कोई जांच नहीं होने दी , लेकिन आपको भी अपने आप में सुधार लाना होगा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं ,अपनी विधान सभा में किसी भी, व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा
उन्होंने कहा भाजपा सरकार में पहले से व्यापार बढ़ा है घटा नहीं हैं , जिन क्षेत्रों में बिजली की लाइन जर्जर हैं हमने उसका स्टीमेट बनाकर भेज दिया है जल्द ही ठीक हो जाएंगी
सम्मेलन में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विशाल अरोरा ने , व्यापारियों की समस्या रखी जिनका क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने तुरंत जवाब दिया और व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया है
उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवालने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा सभी लोग व्यापार मंडल की इकाइयां एकजुट होकर क्षेत्र में कार्य करें किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है हम व्यापारियों का , कतई उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते , हमारे व्यापारियों को बिना वजह कोई परेशान करता है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे
, अग्रवाल ने कहा हम अपनी क्वालिटी को ठीक से रखेंगे , उसके बाद कोई भी हमारे व्यापारियों उत्पीड़न करता है उसको छोड़ेंगे नहीं
सम्मेलन में व्यापारियों , पत्रकारों विधायक ,ब्लॉक प्रमुख ,पूर्व जिला जज पुलिस क्षेत्राधिकारी , समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह सौल भेंट कर सम्मानित किया गया सम्मेलन में ,राजेंद्र अग्रवाल चेयरमैन भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह राजपूत , अरुण सिंघल चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता विशाल अरोरा नमन राठी विधानसभा अध्यक्ष पितंबर शर्मा ब्लॉक प्रमुख अनारसिंह राजपूत पूर्व जिला जज रमेश चंद्र दिवाकर अजय कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी अजयकुमार देवेश दिवाकर , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , विकास अग्रवाल विधानसभा महासचिव वीरपाल सिंह यादव वीरपालसिंह लोधी गजराज सिंह आर्य पत्रकार जयपालसिंह गौतम , चेतन महेश्वरी धर्मेंद्र लोधी आशीष कुमार नीरज सुदामा,, के पी सिंह प्रदीप कुमार अग्रवाल दीलिप गुप्ता रोकिंश कुमार लोधी अनुज कुमार मित्तल हिमांशु शर्मा पवन शर्मा भूप सिंह यादव रिंकू शर्मा
