आज अतरौली में एनेक्सी भवन में समाधान दिवस हुआ
1 min read
आज जनपद अलीगढ़ की विधानसभा अतरौली के एनेक्सी भवन में समाधान दिवस हुआ इसमें माननीय मंत्री श्री संदीप सिंह जी बेटा सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ,प्रवीण राज सिंह, एसडीएम अतरौली एचडी अनिल कुमार कटिहार आदि।

समाधान दिवस में आए समस्त नागरिकों तलाश की समस्या सुनी और उन्हें प्राथमिकता से तत्काल निस्तारित करने हेतु अधिकारियों से वार्ता कर निर्धारण कराया
