Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

जब जब धरती पर पाप बढ़ेगा भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते रहेंगे-कथा वाचक

1 min read

बिजौली के गांव रूमामई में कासगंज सोरों से आए रवि शास्त्री जी और रजनी शास्त्री जी ने श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर देवकी विवाह का वर्णन किया और बताया कि जब जब धरती पर पाप बढ़ेगा भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते रहेंगे, कन्हैया की बाल लीला और कंस वध के बारे में विस्तार से बताया श्री रजनी शास्त्री जी ने बताया कि किस प्रकार कंस ने अपनी बहन देवकी के विवाह में 1500रथ 1800हाथी विवाह में देवीकी और वासुदेव जी को उपहार स्वरूप दिए थे मगर जब देवकी के पुत्र द्वारा कंस वध की आकाशवाणी हुई तो देवकी ओर वासुदेव को उसने तुरंत कारागार में डाल दिया और आठवीं संतान के रूप में श्री कृष्ण ने जन्म लिया और कंस का वध किया, कथा के उपरांत कुमारी देवी चौधरी , हरिषिका गौड़,भारती ,पूजा योग्यता, अलका अंशु ,नीरज, सुमन ,खुशबू ,पुष्पा ,मंजू, विजय सिंह हलवाई भैरव दूधिया गाना लाल अशोक मिस्त्री महिपाल विजेंद्र महावीर सोनू चौब सिंह चौधरी ,रवि, कुमर पाल पूर्व प्रधान , सुकराम चौधरी,मुकेश सौरव ,बॉबी राठौर,, ,हरीश राठौर विष्णु राठौर,महेश राठौर, दशरथ सौरभ ,हरीश गौड़ एडवोकेट इत्यादि भक्तगड़ मौजूद रहे,,

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed