अलीगढ़ के अतरौली तहसील के बिजौली ब्लॉक के गांव रूमामई में चली आ रही श्रीमद्भागवत कथा में व्यास जी श्री रवि शास्त्री जी ने पांडवों के बारे में बताया कि अगर नारी अपनी वाणी पर संयम रखें अगर वह चाहे तो महाभारत होने से बच सकता है अगर द्रोपदी ने दुर्योधन को अंधे का अंधा ना कहा होता और कर्ण को शुदपुत्र ना कहा होता तो कौरव पांडव जैसे महान योद्धाओ मैं और भाई-भाई में युद्ध न हुआ होता,, और रजनी शास्त्री जी ने बताया है कि श्री कृष्ण भगवान ने गोपियों से कहा कि कभी भी स्नान निर्वस्त्र होकर नहीं करना चाहिए जिससे कि पाप लगता है स्नान हमेशा वस्त्र पहनकर ही करना चाहिए, इस अवसर पर पिंकी चौधरी मंजू कुमारी नेममती कुमारी अंशु कुमारी पूनम कुमारी वर्षा कुमारी अंकिता कुमारी उषा चौधरी सरोज चौधरी सोनिया चौधरी यमुना चौधरी मीना कुमारी पूजा कुमारी बिना कुमारी पुष्पा कुमारी रश्मि राजमाला दीक्षा राधा जयमाला मुन्नी अवनीश कुमारी और देवी चौधरी राजू भाई महावीर हरीश चीनू मनोहर चौधरी तिलक से ओंकार सिंह बंटी चौधरी मनोज चौधरी नत्थू गौतम वजह सिंह इंद्रपाल सिंह गौतम सत्यपाल सिंह लोकेश कुनिया सौरभ कुनिया प्रताप कुनिया रजनीश कुनिया हरीश गौड़ राजेश कूनिया इत्यादि भक्तगण मौजूद रहे