आखिरी जांच में भी हरदोई की पूर्व प्रधान भ्रष्टाचार में दोषी
1 min read


आखिरी जांच में भी हरदोई की पूर्व प्रधान भ्रष्टाचार में दोषी
अतरौली तहसील के ब्लॉक बिजौली की ग्राम पंचायत हरदोई के प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों में अनियमितताएं पाए जाने के बाद आखरी बार जांच टीम द्वारा निरीक्षण किए गए विकास कार्य हैंडपंप रीबोर मरम्मतीकरण के कार्य में4.29 लाख रुपये का गबन मिलने पर की दोषी पाई गई।
आपको बता दें तत्कालीन डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने परफॉर्मेंस ग्रांट पाने वाली बिजौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरदोई की ग्राम प्रधान व सचिव को निलंबित कर दिया था। डीएम ने यह कार्रवाई हैंडपंप रीबोर व मरम्मतीकरण के कार्य में 4.29 लाख रुपये का गबन मिलने पर की थी।
हैंडपंप रीबोर व मरम्मतीकरण के कार्य में 4.29 लाख रुपये का गबन सामने आया था। इसके लिए उन्होंने हरदोई की ग्राम प्रधान जलधारा देवी व पंचायत सचिव धर्मपाल सिंह को उत्तरदायी माना था। तय समय पर नोटिस का जवाब न देने पर डीएम ने दोनों के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी कर दिया था।
सोमवार को आखिरी बार जांच अधिकारी अधिशासी अभियंता ग्रामीणचल एमपी वर्मा ने बताया कि विकास कार्य में अनियमितता पाई गई है और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।