बिजौली के ग्राम नरूपुरा में ग्राम प्रधान श्री आसिफ अली तथा ग्राम वासियों के साथ एक जनजागरूकता बैठक का आयोजन किया गया
1 min read



बिजौली के ग्राम नरूपुरा में ग्राम प्रधान श्री आसिफ अली तथा ग्राम वासियों के साथ एक जनजागरूकता बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मलेरिया से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें की जानकारी दी गई। तत्पश्चात् टीम द्वारा ग्राम प्रधान के साथ ग्राम में हाउस टू हाउस सर्वे कर लोगों से मलेरिया को रोकने हेतु मिलकर प्रयास करने, कूलर की टंकी को अंदर से जूने से मांजने की अपील की गई। टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही व एंटी लार्वा दवा का स्प्रे भी किया गया। टीम द्वारा सीएचसी अतरौली के ग्राम पनहेरा में ग्राम प्रधान पति श्री पूरन सिंह व ग्राम वासियों के साथ बैठक की गई । टीम में AMO राजेश गुप्ता, SFW अजय, FW मदन CHO बलबीर इत्यादि शामिल रहे । लोगों को मलेरिया रोग से बचाव हेतु क्या करे क्या ना करे के पेम्पलेट भी वितरित किए गए।