अतरौली नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को चैयरमैन ने बांटी ड्रेस
1 min read
अलीगढ़ के तहसील अतरौली नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की काफी वर्षों से वर्दी की मांग उठी चली आ रही थी
आज अतरौली नगर पालिका में अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी के द्वारा सभी अस्थायी कर्मचारियों को वर्दी वाटी गई
पुरुष कर्मचारियों को एक ठंडी में एक गर्म वर्दी बांटी गई वह महिलाओं को दो सूट एक कार्डिगर वह एक साड़ी बटी गई वही सफाई कर्मचारियो का कहना है कि यह हमारी कई वर्षों से मांग उठ चली आ रही थी आज अतरौली नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी द्वारा सभी कर्मचारियों को वर्दी बाटी गई
सभी कर्मचारियों में वर्दी बटने पर खुशी की लहर देखी