कोर्ट के आदेश पर 4 महीने बाद कब्र खोदकर निकाला किशोर का शव
1 min read
अलीगढ़ में दादों के गांव दरी अलावलपुर निवासी छोटे लाल पुत्र वेदराम ने चार महीने पूर्व अपने मृतक बेटे की हत्या के मामले में कोर्ट के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। जिसमें कहा कि 8 जून 2024 को उसके 11 वर्षीय पुत्र देवराज का शव गांव के ही कप्तान सिंह पुत्र जयराम सिंह के खेत की मेड़ पर खडे़ पेड़ पर लटका मिला था। परिजनों ने आत्महत्या की घटना मानकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी और शव का गांव में ही जमीन के अंदर दफनाकर अन्तिम संस्कार कर दिया।
घटना के कुछ दिन बाद छोटेलाल ने अपने ही गांव के सात लोगों पर बेटे देवराज की मारपीट कर हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया और अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो जांच में आस-पास के लोगों ने देवराज के आत्महत्या कर लेने की घटना से अवगत कराया गया। पुलिस की जांच से असंतुष्ट पीड़ित पिता ने न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा। उसने गांव निवासी विनय कुमार पुत्र दिनेश कुमार, दिनेश पुत्र राजन सिंह,नीलम देवी पति दिनेश, रूपकिशोर पुत्र पन्ना लाल पर बेटे की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया।
कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे की जांच एवं निस्तारण के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम साहिल कुमार ने 8 अक्टूबर को तहसीलदार रामगोपाल व नायब तहसीलदार मयंक गोयल को भेजा। उन्होंने गांव दरी अलावलपुर पहुंच कर स्थानीय पुलिस और मृतक के परिजनों को साथ लेकर चार माह पूर्व दफनाए गए शव को जमीन से बाहर निकलवाया।
बताया जा रहा है कि चार महीने बाद शव का केवल कंकाल बचा और कुछ शरीर का भाग है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस दौरान एसआई सोहनपाल वर्मा,अनिल यादव, अभिनव जादौन, अजयकांत यादव, मोंटी दहिया, ग्राम प्रधान राजकुमार आदि मौजूद रहे।

