सरकारी नल एक सप्ताह में ठीक कराए जाएं :अनिल क्रांतिकारी
1 min read
Aligarh जिले भर में गांव-गांव में सरकारी हैंड पंप नल खराब पड़े हुए हैं जिले भर में भारी मात्रा में हैंडपंप है लेकिन 20 से 25 परसेंट नल खराब हो चुके हैं जिनको प्रशासन ने अभी तक ठीक नहीं कराया इस बात को लेकर किसान कामगार मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल क्रांतिकारी ने बताया अधिक गर्मी के रहते हुए लोगों को और प्रत्येक जीव को पानी की बहुत ही आवश्यकता होती है बिना पानी के व्यक्ति व्याकुल हो जाता है और उसे पानी की उसे समय बहुत आवश्यकता होती है काफी गांव में रोड के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों में नल लगे हुए हैं जो कि अभी तक ठीक नहीं कराए गए पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अनिल कुमार ने बताया जिरौली पंचायत के गांव नगला रम उर्फ भिडिया नगला नवीपुर अजवाइन ढेर आदि गांव के नल शीघ्र ही प्रशासन द्वारा ठीक कराए जाएं जिससे जीव जंतु जानवर और आम जनमानस को परेशानियों का सामना ना करना पड़े