07 मई मतदान दिवस को छर्रा व इगलास विधानसभा के श्रमिकों को मिलेगा सवेतन अवकाश
1 min read07 मई मतदान दिवस को छर्रा व इगलास विधानसभा के श्रमिकों को मिलेगा सवेतन अवकाश
अलीगढ़ 04 मई 2024 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत तृतीय चरण में हाथरस संसदीय क्षेत्र के लिए जिले की दो विधानसभाओं में 07 मई मतदान दिवस को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-135 ख में निहित प्राविधानुसार अविरल प्रकिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को उपयुक्त अवसर प्रदान करने के लिए मतदान के दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उप श्रम आयुक्त सियाराम ने बताया है कि उक्त के क्रम में 07 मई को होने वाले हाथरस लोकसभा चुनाव में जनपद अलीगढ़ की इगलास एवं छर्रा विधान सभा में निवास कर रहे मतदाता श्रमिकों को जो 71-खैर, 72-बरौली, 73-अतरौली, 75-कोल एवं 76-अलीगढ़ में स्थिति प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे हैं, उनको प्रतिष्ठान के स्वामियों द्वारा 07 मई को सवेतन अवकाश प्रदान किया जायेगा। साथ ही ऐसी दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों व कारखानों द्वारा मनाया जाने वाला सामान्य साप्ताहिक बन्दी का दिन नहीं हैं, तो मतदान के वास्तविक दिन बन्दी दिवस के रूप में मनाया जाएगा एवं अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जाएगा।