जनपद अलीगढ़ के भविष्य के उभरते राजनीति के राजनेता प्रवीण राज सिंह ने अतरौली में श्री दाऊजी महाराज की 50वीं शोभा यात्रा का उद्घाटन किया
1 min read

जनपद अलीगढ़ की नगर पालिका परिषद अतरौली में श्री दाऊजी महाराज मेला कमेटी द्वारा “श्री दाऊजी महाराज जी” की 50वीं शोभायात्रा का उद्घाटन किया

लगभग 28 रंग बिरंगी झांकियां लोगों के मन को आकर्षित कर रही थी तो वहीं मां काली ने अपनी तलवार से हुनर दिखाए वही इस मेले में वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष समाजसेवी दुर्गेश वार्ष्णेय ने मेला कमेटी अध्यक्ष श्री रघुवीर शरण जी का फूल माला पहनकर स्वागत किया