नौ बच्चों की मां को हुआ इश्क पति को मार डाला और फिर 9 बच्चों को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई महिला
1 min read
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है.
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है. जहां एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से मजदूर का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान कायमगंज निवासी रतिराम नट के रूप में हुई है. अब इस मामले में पुलिस ने रतिराम की पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की है. फिलहाल हत्या के बाद से रीना अपने 9 बच्चों को छोड़कर फरार है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही रीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
