पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के समय नहीं पहनी टोपी, कांटे धड़ाधड़ चालान
1 min read
अतरौली कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी तेवतु पर एक व्यक्ति की बाइक का उस समय चालान काट दिया गया,जिस वक्त वह अपने घर से कुछ दूरी पर घरेलू सामान लेने राजगांव चौराहे पर आया हुआ था।
आपको बता दे अतरौली कोतवाली क्षेत्र के तेवतु पुलिस चौकी पर तीन पुलिसकर्मीयो द्वारा गाड़ियों को रोककर चालान की कार्रवाई की जा रही थी, चौकी से कुछ मीटर दूरी पर ग्राम पंचायत राजगांव- सफीपुर निवासी रूपेंद्र कुमार अपनी बाइक से घर का कुछ जरूरी सामान लेने राजगांव चौराहे पर आए तो उन्होंने पुलिस कर्मियों को चेकिंग करते देखा तो वह रुक गए। दरोगा ने बिना कुछ पूछे फोटो खींचकर ऑनलाइन चालान कर दिया।
रूपेंद्र कुमार ने दारोगा को बताया कि आपकी चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर मेरा गांव है और मैं घर का कुछ जरूरी सामान लेने आया हूं।
रूपेंद्र कुमार ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह एक निजी चैनल में पत्रकारिता करते है। तब भी उसकी बाइक का चालान कर दिया।
चालान तो इन पुलिस वालों का भी होना चाहिए इन पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए ।क्योंकि ड्यूटी के समय उन्होंने वर्दी के साथ-साथ इन्होंने अपनी टोपी नहीं पहनी थी। क्या अलीगढ़ पुलिस इन पर कोई विभागीय कार्रवाई करेगी जैसे कि वेतन में कटौती या निलंबन, वर्दी नियमावली के उल्लंघन के कारण की जा सकती है।
वर्दी नियमावली:
पुलिस विभाग की अपनी वर्दी नियमावली होती है, जिसमें ड्यूटी के दौरान क्या पहनना है, इसका उल्लेख होता है। टोपी पहनना भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है।
विभागीय कार्रवाई:
यदि कोई पुलिसकर्मी इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इस कार्रवाई में वेतन में कटौती, निलंबन, या अन्य अनुशासनात्मक कदम शामिल हो सकते हैं।