दादों क्षेत्र के गांव कसेर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं शुभारंभ हुआ
1 min read
दादों क्षेत्र के गांव कसेर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं शुभारंभ हुआ उद्घाटन करता श्री बृजेश पहलवान कासगंज ने किया बृजेश पहलवान ने बताया खेल शारीरिक और क्रियात्मक विकास को बढ़ावा देता है यह सफलता का आधार है और व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनता है

साथ में अभिषेक यादव ने भी युवाओं को पढाई के साथ साथ खेल के लिए भी जागरूक किया इस मौके पर सवोधन प्रधान अंकित यादव सीटू सियपुर राहुल कमेटी सदस्य गुड्डू, जैकी, सौवेंद्र शेखर जीतू विकास दुर्वेश अमन राहुल अनुज अर्जुन अनिल तथा ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे