Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

यौन शोषण मामले में ACP मोहसिन खान की बढ़ेंगी मुश्किलें! पत्नी से कराया जाएगा पीड़ित छात्रा का आमना-सामना

1 min read

आईआईटी छात्रा यौन शोषण मामले में एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसआईटी जांच में अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस मोहसिन की पत्नी और पीड़ित छात्रा का आमना-सामना भी करा सकती है। दूसरी ओर पीड़िता को सोमवार को अदालत में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया जा सकता है।

यौन शोषण का आरोप

आइआइटी की शोध छात्रा ने पिछले दिनों एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके जांच के लिए एसआइटी गठित की गई है। एसआइटी पिछले तीन दिनों से आइआइटी में डेरा डाले हुए है।

मुकदमे की विवेचना कर रहीं एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने रविवार को भी आइआइटी परिसर में लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस के मुताबिक अब तक इस केस जुड़े प्रोफेसर, परिसर के गार्ड, आइआइटी स्टाफ से पूछताछ हुई है। सात लोगों के बयान एसआइटी ने दर्ज कराए हैं। इसके अलावा पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

साइबर और फोरेंसिक टीम भी जुटा रही है साक्ष्य

इस चर्चित मामले में एसआइटी में शामिल साइबर विशेषज्ञों के साथ फोरेंसिक टीम भी सबूत एकत्र कर रही है। हर कदम फूंक फूंककर रखा जा रहा है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने अब तक यहां करीब 12 नमूने लिए हैं, जिसमें अधिकांश एसीपी मोहसिन के फिंगर प्रिंट से संबंधित हैं। वहीं साइबर टीम भी मोहसिन की कितनी मौजूदगी आइआइटी में रहती थी, इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

पत्नी और पीड़िता का कराया जाएगा आमना-सामना

आइआइटी का इंट्री रजिस्टर भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। कुछ स्टाफ के लोगों के और बयान दर्ज होने हैं, लेकिन रविवार होने की वजह से उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका। जांच में जुटे अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने मोहसिन के परिवार वालों को भी बयानों के लिए बुलाया है, ताकि उनसे भी इस मामले में जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस ने मोहसिन की पत्नी और पीड़िता का आमना सामना कराने का फैसला किया है, ताकि जानकारियों व तथ्यों को और अधिक पुख्ता किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed