पालिका की जमीन बेचने वाले आरोपी को नौ माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया
1 min read
–इसी आरोपी समेत छह लोगों पर दर्ज है जमीन हथियाने का मामला
अतरौली। नगर पालिका परिषद के अधीन कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने के बाद उसका पत्नी समेत चार महिलाओं के पक्ष में बैनामा करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मंगलवार के दिन नौ माह की लंबी जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ मथुरा के रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से भी जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज कराया गया था। आज कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी संदीप वर्मा ने मौहल्ला सरायवली में एक चाय की दुकान पर चाय पीते समय आरोपी साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
नगर पालिका परिषद में निर्माण लिपिक राजकुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कस्बा के मौहल्ला सराय खोखल की ओर से 7 मार्च 2024 को नगर के मौहल्ला सरायवली निवासी साहब सिंह लोधी पुत्र बाबू सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। साहब सिंह ने नगर पालिका परिषद के अधीन पुराना रामघाट रोड स्थित कब्रिस्थान की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया था।
आपको बता दे मथुरा में रहने वाले एक परिवार की भूमि और पालिका की सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में एडीएम न्यायिक ने 12 दिसंबर को एसएसपी को पत्र लिखा था इसमें रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की बात कही गई थी।
मथुरा निवासी आनंद कुमार गर्ग की अतरौली में जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। पालिका की जमीन पर भी कब्जा किया गया था। न्यायालय के आदेश पर नगर पालिका परिषद की ओर से आरोपी साहब सिंह और दो लेखपाल नरेंद्र होल्कर व प्रेमचंद सहित छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले को नौ माह का समय बीत गया। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी ।वहीं पीड़ित का कहना है कि कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण लेंगे।
मंगलवार को एसएससी के आदेश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को नौ माह की लंबी जांच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें इसी आरोपी समेत छह लोगों पर दर्ज है जमीन हथियाने का मामला।