भात भरने जा रहे दो बाइक सवार चार अभियुक्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक मौत, 3 घायल एडमिट
1 min read
थाना पालीमुकीमपुर इलाके में अज्ञात वाहन ने 2 बाइकों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं। महुआखेड़ा थाना इलाके गांव कोछोड़ निवासी 23 वर्षीय आशिक कुमार ट्रक ड्राइवर थे। शनिवार को आशिक अपने परिवार के लोगों के साथ थाना पालीमुकीमपुर में अपनी बुआ के घर भात भरने जा रहे थे। पाली मुकीमपुर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। जिसके चलते 23 वर्षीय आशिक की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद से घायलों का इलाज जेएन मेडिकल में चल रहा है। रविवार सुबह दोपहर तक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।