Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

वाराणसी में थाना अध्यक्ष को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

1 min read

*वाराणसी में थानाध्यक्ष को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:*

सादी वर्दी में बोलते रहे-मैं SO हूं, कार से खींचकर मारा; ऑटो में मारी थी टक्कर
~~~~~~~~~
वाराणसी में शनिवार को राजातालाब के थानाध्यक्ष को भीड़ ने बीच सड़क जमकर पीटा। इस दौरान वो सादी वर्दी में परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उनकी कार में ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठा ड्राइवर घायल हो गया
थोड़ी ही देर में भीड़ जमा हो गई। लोगों उनसे कहा-‘बाहर निकल।’ नहीं निकलने पर कॉलर पकड़कर जबरन खींचा। वो कह रहे थे-मैं SO हूं। लेकिन, किसी ने उनकी सुनी नहीं। जमकर पीटा। ये घटना हरहुआ तिराहे पर हुई।

*विस्तार से जानिए पूरा मामला…*

राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ वाराणसी की तरफ जा रहे थे। उनकी कार काफी रफ्तार में थी। उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। इसी दौरान कार से ऑटो में पीछे से टक्कर लग गई। ऑटो चालक घायल हो गया। इससे कार का एक हिस्सा टूट गया। साथ ही ऑटो के आगे का पार्ट उखड़ गया।
उसमें बैठी सवारियों को मामूली चोट आई। जबकि ड्राइवर घायल हो गया। ये नजारा देख कुछ देर में आसपास के कई लोग इकट्‌ठा हो गए। अजीत वर्मा सादी वर्दी में थे। उन्होंने कहा कि मैं SO हूं। लेकिन, सादी वर्दी में होने की वजह से पब्लिक ने उनकी एक नहीं सुनी।

*जानकारी पर पुलिस फोर्स पहुंची*

चौराहे पर जुटी भीड़ ने कार की खिड़की से घसीटकर उसे बाहर खींचा। बुरी तरह पीटकर चोटिल कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई।

*ऑटो चालक की हालत नाजुक*

घायल ऑटो चालक को दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया। हालत नाजुक होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ऑटो चालक के परिजनों का कहना है कि पुलिस वाले लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। वहीं, थानाध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ मारने-पीटने की तहरीर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed