Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

गाजियाबाद में हुई अधिवक्ताओं के साथ लाठी चार्ज के विरोध में अतरौली के वकीलों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

1 min read

आज जिला गाजियाबाद में जिला में अधिवक्ताओं के साथ हुई बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज एवं जानलेवे हमले एवं उनके साथ की गई बर्बरता  से नाराज अधिवक्ताओं ने दी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर राजपूत एवं फौजदारी बार के अध्यक्ष नरेश जी के नेतृत्व में आज अलीगढ़ मुरादाबाद मार्ग पर सड़क जाम किया गया और जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद अनिल कुमार 10 का पुतला दहन किया गया अध्यक्ष चंद्रशेखर राजपूत ने गाजियाबाद में जनपद न्यायालय के कोर्ट रूम में न्याय के केवल पत्रावलियों के हाथ में लिए अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्ण जानलेवा हमला करते हुए लाठी चार्ज और अधिवक्ताओं के साथ भद्दी भद्दी गलियों के अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया जिसकी अधिवक्ता समाज घोर निंदा करता है और गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई है एफआईआर और उनके प्रताड़ित करने वाली सभी कार्यवाहियां अभिलंब रूप से वापस लेते हुए समाप्त की जाए साथ ही लाठी चार्ज में संलपित पुलिस अधिकारी जनपद न्यायालय से एवं पुलिसकर्मी यौ तत्काल संबंधित कार्य वापस लिया जाए और इनको बर्खास्त किया जाए और एस आई टीम गठित करते हुए लाठी चार्ज एवं अशोभनीय भाषा पर इन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए और कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए घायल अधिवक्ताओं एवं प्रताड़ित  अधिवक्ताऔ को समुचित धनराशि अभिलंब रूप से राज्य सरकार के द्वारा दी जाए माननीय मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञा लिया जाए और भविष्य में अधिवक्ता समाज के प्रति किसी प्रकार की ऐसी अशोभनीय  घटना  कभी कोई दोबारा घटना न होने पाए । जब तक जनपद न्यायाधीश की बर्खास्त कि नहीं हो जाती तब तक गाजियाबाद वाले स्टेशन के आह्वान पर हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट से इस संदर्भ में तत्काल कार्रवाई का निवेदन किया गया है साथी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्व तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन लागू करने के लिए मांग की गई है इस बार के के गौड़ रोहतास सिंह चौहान अतुल कुमार शर्मा नरेश चन्द्र भारती अनिल कुमार तोमर राज बहादुर सिंह बृजेश कुमार शर्मा सत्येंद्र कुमार सिंह संदीप भारद्वाज संदीप कौशिक प्रमोद कुमार शर्मा नवल सिंह जी सौरभ सक्सेना राजवीर सिंह नागेंद्र सिंह मनपाल सिंह यादव मंसूर अली योगेंद्र सिंह वीर सिंह सुरेंद्र सिंह राघव चक्र सुदर्शन हरवीर सिंह बघेल चंद्र सेन प्रेमपाल सिंह राजपूत फिरोज खान मोहम्मद राशिद मोहम्मद ताहिर साहब नीला पाठक रवि पाठक चौधरीधुरेंद्र सिंह मनोहर राघव कालीचरण राजपूत चंद्रशेखर शर्मा सरदार विनीत सिंह रंजीत यादव सुखबीर सिंह नौलखा रविंद्र सिंह दिनेश कुमार सिंह

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed