भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने उप कृषि निदेशक को चार सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपा
1 min read
भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल उप क्रषि निदेशक श्री यशराज सिंह से मिला जिन्हें किसानों मजदूरों की चार सूत्रीय समस्याओं को लेकर समस्या पत्र दिया जिसमें
1 जनपद अलीगढ़ सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में जायद मौसम में मक्का की फसल की बुवाई बहुत ही बङे क्षेत्रफल में की जाती है मक्का बीज हाईब्रिड की प्रजाति डेकालब कम्पनी की 9108 व पायनियर कम्पनी की 1899 का बीज अस्सी फीसदी अनुदान पर हर जनपद में 15 फरवरी तक जरुर ही पहुंचाया जाय एक सौ हेक्टेयर क्षेत्र में प्रदर्शन कराया जाय
2 बाजार में उपलब्ध क्रषि निवेशों को सरकारी नियंत्रण में लिया जाय जैसे जाइम बूस्टर माइक्रोन्यूट्रींस आदि
3 क्रषि विभाग में रिक्त सभी पदों पर भर्ती की जाय
4 रबी सीजन की फसलों के खरपतवार नाशक दवाएं भरपूर मात्रा में हर जनपद में समय से पहले भेजी जायें प्रतिनिधि मंडल में प्रमोद वर्मा चौ नवाब सिंह पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़ आदि मौजूद थे