छर्रा के गांव सुनपहर में लगा पशु आरोग्य शिविर
1 min read
गुरुवार को ग्राम सुनपहर में पशु आरोग्य शिविर लगा। इसमें 530 किसानों ने अपने पशुओं का पंजीकरण कराया।
ग्राम प्रधान एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत राज सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया और डॉ प्रशांत राज सिंह ने बताया शिविर में पशुओं की चिकित्सा, गर्भाधान, बांझपन,और शल्यचिकित्सा सहित कई बीमारियों की जांच व दवा दी गई ।जिसमें डॉ ओमेंद्र कुमार ,डॉ सतपाल , ग्राम प्रधान सुनपहर, अंकुर भारद्वाज,प्रकाश , दुर्वेश, सोहेल आदि मौजूद रहे।