खैर में बंधन बैंक के कर्मचारी ने महिला के दस्तावेजों पर लिया चालीस हजार का फर्जी लोन
1 min read
खैर। कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक कालोनी स्थित बंधन बैंक का फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक महिला के दस्तावेजों का सहारा लेकर फाइनेंस बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेने पर बंधन बैंक शाखा के प्रबंधक के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में दी है। पीड़ित महिला पोपी पत्नी छदम्बीलाल निवासी सूरजपुर जिला हाथरस का आरोप है कि बंधन बैंक के प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों ने उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड का फर्जी प्रयोग कर व फोटो किसी और का लगाकर उसके नाम से चालीस हजार रूपये लोन कर निकाल लिये। जो अभी तक जमा नही किये है। बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हाथरस जनपद की महिला ने बताया कि 15 अगस्त 2023 को अपने दामाद रौहताश निवासी गांव सुबकरा पोस्ट मजूपुर थाना गौड़ा अलीगढ़ के साथ बंधन बैंक पहुंची थी। बैंक के कर्मचारी ने आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति लेने के बाद कहा कि आप हाथरस जिले की रहने वाली हो आपका लोन नही होगा। सात अक्टूबर को पीड़ित महिला पोपी के पास डाक द्वारा बंधन बैंक शाखा का नोटिस पहुंचा जिसमें लिखा था।चालीस हजार रूपये आपके द्वारा लिया गया था जो अभी तक जमा नही किया गया है। नोटिस देखकर महिला की हालत खराब हो गई। नौ अक्टूबर को ब्लाक कालोनी स्थित बंधन बैंक शाखा खैर के प्रबंधक पप्पू सिंह से मुलाकात की और जानकारी करने पर पता चला कि दस्तावेजों का फर्जी स्तेमाल किया गया है। बैंक प्रबंधक भड़क गए और गाली गलौच करते हुए वहां से भगा दिया। पीड़ित महिला ने बताया हस्ताक्षर भी किसी और के हैं। महिला ने अपने दामाद और बेटी को भी मौके पर बुला लिया। महिला का आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।