छात्र का नवोदय में चयन होने पर किया स्वागत
1 min read
अलीगढ़ दादों क्षेत्र के गांव लहरा सलेमपुर निवासी अभिनव यादव उर्फ हार्दिक का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर लोगों ने खुशी का जश्न मनाया और तरह-तरह के गिफ्ट उपहार देकर फूल मालाओं से लेकर नोटों की मालाओं से बहुत ही जबरदस्त स्वागत किया छात्र अभिनव ने बताया मेरा श्रेय प्रधानाचार्य राकेश कुमार अंबेश को जाता है जिन्होंने मुझे पढ़ाया लिखाया और इस योग्य बनाया छात्र अभिनव ने अपने माता-पिता के पैर छूकर और सभी शिक्षक जनों के चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया डायमंड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार अंबेश का भी छात्र के पिता पप्पू यादव ने रुपयों की माला से स्वागत किया राकेश कुमार अंबेश ने बताया इस सम्मान का हमेशा ऋणी रहूंगा और जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि हमें ऐसे छात्रों पर गर्व है जो कि अपना ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता और गांव स्कूल विद्यालय सब का नाम रोशन करते हैं छात्र हमारे देश का भविष्य है और देश की रीड की हड्डी है ऐसे छात्रों से ही प्रतिभा निकलती है गत पिछली वर्ष भी डायमंड पब्लिक स्कूल के छात्र का नवोदय में नंबर आया था क्षेत्रीय लोगों ने अभिनव के अध्यापक राकेश कुमार का बहुत ही जबरजस्त शानदार स्वागत किया अध्यापक राकेश कुमार ने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षा पर टिप्पणी करते हुए कहा शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना ही धहाड़ेगा इस मौके पर अशोक यादव प्रधानाचार्य राहुल सर जितेंद्र गौतम बिजौली वाले रंजीत यादव रामबाबू सिंह यादव प्रधानाचार्य, मनोज यादव वर्तमान प्रधान,हरिओम शर्मा पूर्व प्रधान, ठाकुर शिवकुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, सुनील यादव दिलावर सिंह सूर्यवंशी, टिंकू यादव राधेश्याम बारबर आदि लोग उपस्थित रहे